रेवतीपुर : आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत, दूसरे गांव में आंधी ने मचाई तबाही, विशालकाय पेड़ गिरने से रिहायशी मकान धराशायी


रेवतीपुर। थाना क्षेत्र के अठहठा में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं तेज आंधी के दौरान एक विशालकाय पेड़ एक मकान पर गिर गया। संयोग अच्छा था कि दूसरे हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पहली घटना रविवार को तब हुई जब अचानक से मौसम ने करवट लिया और तेज गरज के साथ बारिश होने लगी और कुछ ही देर में बिजली कड़कने लगी। इस बीच गगांव निवासी 70 वर्षीय श्यामबिहारी यादव अपने खेत में गए थे कि तभी आकाशीय बिजली गिरी और झुलसकर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं तेज आंधी व बारिश के चलते थानाक्षेत्र के कल्याणपुर में पीपल का विशालकाय पेड़ गांव निवासी तुलसी यादव के मकान पर गिरा, जिससे पूरा मकान ताश के पत्तों से धराशायी हो गया। संयोग अच्छा था कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन अंदर रखा गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया।