सैदपुर : खजुरा में पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहे 12 साल के बालक पर तेज बारिश में गिरी आकाशीय बिजली, मौत के बाद मचा कोहराम


सैदपुर। रविवार को पूरे दिन भीषण गर्मी के बीच अपराह्न करीब 3 बजे अचानक से मौसम बेहद ठंडा हो गया और तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश होने लगी। उसी समय खजुरा गांव में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जामुन तोड़ रहे बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को अचानक मौसम बिगड़ने के साथ ही खजुरा गांव में तेज हवाओं व गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। उसी समय बारिश के बीच गांव स्थित पेड़ पर चढ़कर गांव निवासी पिंटू कश्यप का 12 साल का बेटा प्रांशु कश्यप जामुन तोड़ रहा था। तोड़ने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और वो उसकी जद में आ गया, जिससे गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौत हो गई। इधर झुलसते ही उसे पेड़ से गिरता देख फौरन पहुंचे परिजनों ने उसे उठाया और बारिश में ही उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने वहां जाकर परिजनों को ढाढस बंधाया। वहीं मौके पर राजस्व व पुलिस टीमों ने पहुंचकर मुआयना किया।