जखनियां : रेलवे स्टेशन पर लगे पोल में करंट उतरने से बच्चे की दर्दनाक मौत, रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगा स्टेशन पर प्रदर्शन





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर रविवार की शाम पांच बजे लाइट के पोल में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद किसी तरह से उसे करंट से अलग कर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को प्लेटफॉर्म पर ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया बुझाया गया। कस्बा निवासी अच्छेलाल पत्थर काटकर उससे सामान बनाकर बेचते हैं और बीते कई सालों से प्लेटफॉर्म के पास ही झोपड़ी बनाकर उसमें परिवार संग रहते थे। रविवार की रात वहां लगे बिजली के पोल में करंट उतरने के दौरान उससे सटकर उनके 9 साल के बेटे की मौत हो गई। उसे तड़पता देख वहां मौजूद कुछ बच्चों ने तत्परता दिखाते हुए पाइप से बच्चे को अलग किया और अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए उन्होंने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को प्लेटफॉर्म पर ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कहा कि पोल में पहले से ही करंट आता था लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इधर घटना के बाद मौके पर सपा, बसपा आदि दलों के लोग पहुंचे और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक 4 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को साझा करने को हुई गोष्ठी, दी गई जानकारी
सैदपुर : खजुरा में पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहे 12 साल के बालक पर तेज बारिश में गिरी आकाशीय बिजली, मौत के बाद मचा कोहराम >>