देवकली : मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को साझा करने को हुई गोष्ठी, दी गई जानकारी


देवकली। क्षेत्र के नसीरपुर मऊपारा स्थित डिग्री कालेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे होने पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां बीते 11 साल में पीएम की उपलब्धियों को लेकर चर्चा की गई। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि इस सरकार में अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। जिसमें आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस योजना, जन धन योजना, घरौनी, नए रोजगार के लिए कर्ज, आवास योजना, फ्री राशन, वृद्धा पेंशन, अटल पेंशन, जल जीवन मिशन आदि के बारे में बताया। कहा कि देश में प्रतिदिन 34 किलोमीटर एक्सप्रेस वे व सड़कें बन रही हैं। इन सभी योजनाओं का लाभ सभी जाति, धर्म व संप्रदाय के लोगो को बिना भेद भाव के मिल रहा है। पूर्व विधायक शिवपूजन राम ने कहा कि हर जिलों में मेडिकल कॉलेज, सभी रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प, शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार, सामूहिक विवाह योजना, बाल सेवा योजना, सुकन्या योजना, कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, विधवा पेंशन योजना आदि योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर दयाशंकर पाण्डेय, श्रीकांत सिंह, आशु दुबे, प्रवीण त्रिपाठी, नरेन्द्र मौर्य, दिलीप गुप्ता, विनीत शर्मा, पुनवासी राम, कमलेश पाण्डेय, तेरसू यादव, राजेश जायसवाल, गुरु प्रसाद गुप्ता, सूर्यदेव राय, अवधेश सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, संत पाण्डेय, प्रमोद मौर्य, परमानन्द कुशवाहा, धीरेन्द्र कुशवाहा, अरविन्द विश्वकर्मा, जयप्रकाश चौहान, प्रमोद मौर्य, अनमोल जायसवाल, राजेश गुप्ता आदि रहे। संचालन अखिलेश कुशवाहा ने किया।