गाजीपुर : चीफ इंजीनियर ने नंदगंज व अंधऊ के बिजली उपकेंद्रों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश


गाजीपुर। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राजेन्द्र प्रसाद द्वारा जिलेमें चलाए जा रहे मेगा ड्राइव के तहत नंदगंज व अंधउ के विद्युत उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने उपकेंद्र पर राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए अवर अभियंताओं को कार्ययोजना बनाकर कर वसूली करने का निर्देश दिया। साथ ही वितरण परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता को कम करने करने के लिए 100 केवीए तक के परिवर्तकों पर एलटी फ्यूज सेट तथा 250 केवीए के ऊपर के परिवर्तकों पर टेललेश यूनिट जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद विभिन्न स्थानों पर एलटी फ्यूज सेट एवं टेललेश यूनिट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर एक्सईएन बृजेश कुमार सहित दशरथ कुमार आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज