जमानियां : अस्पताल संचालिका द्वारा गर्भवती का ऑपरेशन करने से गर्भवती समेत अजन्मे शिशु की मौत, 2 पर मुकदमा दर्ज





जमानियां। क्षेत्र के जमानियां मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की रात प्रसव के लिए भर्ती की गई गर्भवती व अजन्मे शिशु की मौत के बाद अवैध रूप से चल रहे जिले के निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया। इस मामले में मृतका के पति ने अस्पताल संचालिका आरती सिंह के खिलाफ तहरीर देते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शादियाबाद के गुरैनी निवासी संतोष कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी ममता 32 को प्रसव पीड़ा होने पर उसे रात करीब 10 बजे जमानियां मोड़ स्थित निर्मल क्लीनिक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप लगाया कि अस्पताल को चलाने वाली आजमगढ़ के मुबारकपुर स्थित बगाही डाग निवासिनी आरती सिंह ने खुद ही इलाज शुरू किया। बताया कि इलाज के दौरान उनके द्वारा बेहद लापरवाही की गई, जिसके चलते मेरी पत्नी सहित अजन्मे बच्चे की मौत हो गई। पति ने बताया कि मौत के बाद भी जब मैंने पत्नी की स्थिति जाननी चाही तो संचालिका ने भ्रामक जानकारी दी और मेरे साथ अभद्रता भी की। इधर घटना की जानकारी होते ही मायके और ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। इस बाबत कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर निर्मल क्लीनिक की संचालिका आरती सिंह सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित बाइक पलटी, गंभीर हाल में युवक ट्रॉमा सेंटर रेफर
गाजीपुर : चीफ इंजीनियर ने नंदगंज व अंधऊ के बिजली उपकेंद्रों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश >>