सैदपुर : साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित बाइक पलटी, गंभीर हाल में युवक ट्रॉमा सेंटर रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के रावल स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार बाइक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। देवचंदपुर निवासी 35 वर्षीय हीरालाल पुत्र स्व. सेचई राम अपनी बाइक से सामान लेने सैदपुर बाजार आया था और यहां से वापस जा रहा था। अभी वो रावल में था कि तभी अचानक साइकिल सवार सामने आ गया। उसे बचाने में बाइक पलट गई। जिसमें सिर व पैर में गंभीर चोट लगने से वो घायल हो गया। उसे सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : भीषण गर्मी से परेशान होकर गंगा में नहा रहा किशोर डूबा, शव मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार
जमानियां : अस्पताल संचालिका द्वारा गर्भवती का ऑपरेशन करने से गर्भवती समेत अजन्मे शिशु की मौत, 2 पर मुकदमा दर्ज >>