रेड क्रॉस की स्थापना दिवस पर दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता को किया गया सम्मानित





ग़ाज़ीपुर। पूरे विश्व में 8 मई को मनाए जाने वाले रेड क्रॉस दिवस के मौके पर बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केके वर्मा ने बताया कि इस दौरान मिर्जापुर स्थित पीएचसी पर तैनात बीपीएम सोनम श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बेहतर तरीके से जन जन तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अनीता सिंह ने अपने जलालाबाद स्थित पूर्व तैनाती के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस वक्त जलालाबाद में व्यवस्था अनुकूल नहीं थी। इसके बावजूद इन्होंने हार नहीं मानी और महिलाओं को मिलने वाले स्वास्थ्य संबंधी लाभों के साथ ही प्रतिमाह 30 से 40 प्रसव कराकर जनपद में अपना एक अलग स्थान बनाया। उनके इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों के लिए इन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसीएमओ डॉ0 आरके सिन्हा, डब्ल्यूएचओ के डॉ. पंकज सुथार, डॉ. बावन दास गुप्ता, अमित राय, राघवेंद्र सिंह, दीपक सिंह, तबरेज आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांग्रेस प्रत्याशी के पास पर चल रही स्कार्पियो से पुलिस जब्त किए 24 लाख की नकदी
समर्पण दिवस के रूप में मनेगी निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि >>