......जब गृहमंत्री को सेल्फी लेने वालों से बनाना पड़ा बहाना





सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए गृहमंत्री ने कहा कि बगल में चंदौली में उनका पैतृक गांव है लेकिन काफी समय बाद उन्हें यहां सभा को संबोधित करने का मौका मिल रहा है। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए तीखी धूप में भी लोग सिर पर गमछा आदि रखकर लगातार जमे रहे। महिलाएं भी सभा में लगातार मौजूद रहीं। वहीं समय के पाबंद राजनाथ सिंह का उड़नखटोला अपने तय समय से सिर्फ एक मिनट की देर से आया। प्रशासन के अनुसार उनके आने का आधिकारिक समय दोपहर 1 बजकर 15 मिनट था और उनका हेलीकॉप्टर 1ः16 पर हेलीपैड पर लैंड कर गया। आने के बाद हेलीपैड पर ही केंद्रीय मंत्री व स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वो पैदल ही मंच तक पहुंचे और मंच पर जाकर हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। वहां पर बड़े माले से उनका स्वागत किया गया। सभा खत्म करने के बाद गृहमंत्री स्विस रूम में चले गए। वहां पर मनोज सिन्हा ने सभी नेताओं ने उनकी मुलाकात कराई। कुछ ही देर में स्विस रूम की स्थिति ये हो गई वहां पर किसी आम नेता के सभा की तरह दर्जनों की संख्या में लोग जुट गए और सेल्फी लेने लगे। एकबार तो स्थिति ये हुई कि ऐसा लगा कि लोग सेल्फी लेने में गृहमंत्री को धक्का दे देंगे। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने संभाल लिया। इसके बाद उन्होंने बाहर निकलने के लिए बहाना बनाया कि अब बाहर निकलकर सेल्फी लीजिए और बाहर निकल गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुर संग्राम विजेता को दिया गया था गृहमंत्री की सभा में भीड़ को रोकने का जिम्मा
......जब गृहमंत्री को सेल्फी लेने वालों से बनाना पड़ा बहाना >>