ग़ाज़ीपुर : पति राजा रघुवंशी से पहली मुलाकात, शादी, हनीमून व हत्या कर पकड़े जाने तक की हर एक जानकारी, आखिर 1100 किमी दूर कैसे पकड़ी गई सोनम, पढ़ें -


ग़ाज़ीपुर। बीते 17 दिनों में देश के बेहद हाईप्रोफाइल केस बन चुके राजा रघुवंशी की हत्या व उसकी नई नवेली पत्नी सोनम के गायब होने के मामले में रविवार की आधी रात के बाद कुछ ऐसा खुलासा हुआ कि पूरा देश जहां सन्न रह गया, वहीं एक बार फिर से कलयुगी पत्नी ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों को दागदार करने का काम किया है। बीती रात 1 बजे पुलिस ने 17 दिनों से गायब चल रही मृतक की पत्नी को पति की हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया है। वहीं उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने जहां उसे जिले के वन स्टॉप सेंटर में रखकर मेघालय पुलिस का इंतजार कर रही है। वहीं हत्यारोपी महिला का भाई जिले में पहुंच गया। जहां वो मीडिया के सवालों से बचता नजर आया। वहीं इस मामले में वक़्त बीतने के साथ ही कई नए खुलासे हुए हैं, जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि मेघालय पुलिस द्वारा राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम का हाथ होने की आशंका पूरी तरह से सच साबित हुई है। सोनम ने ये हत्या अपने प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिलकर कराई थी। उधर उसके प्रेमी सहित 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डेटिंग ऐप पर मिलने के बाद परिवार की रजामंदी से शादी के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर निवासिनी सोनम व राजा रघुवंशी हनीमून के लिए मेघालय गए थे। जहां से नवदम्पति शहर घूमने के लिए स्कूटी से निकले लेकिन बीते 2 जून को वो गायब हो गए। इसके बाद एक खाई में राजा की लाश मिली थी और उसके बगल में उसकी पत्नी की खून लगी जैकेट मिली थी। जिसके बाद पुलिस का प्राथमिक अनुमान था कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई होगी। लेकिन पत्नी के गायब होने व तमाम जांच के बाद मेघालय पुलिस ने इसमें गायब सोनम का हाथ होने का अनुमान लगाया। इसके बाद पुलिस की जांच की दिशा बदली। बीते 17 दिनों से पुलिस खाक छान रही थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इस बीच रविवार की रात मेघालय से 1100 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर जिले के नंदगंज स्थित काशी ढाबे पर सोनम मिली। जब लोगों को पता चला कि जिसे पूरे देश में ढूंढा जा रहा, ये वही लड़की सोनम है तो सभी के होश उड़ गए। इधर सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंच गई और उसे पकड़कर साथ ले गयी और वन स्टॉप सेंटर में रखा और मेघालय पुलिस को सूचित किया। इधर सूचना मिलते ही मेघालय पुलिस एक्टिव हुई और ग़ाज़ीपुर के लिये रवाना हो गयी। सोमवार की दोपहर महिला का भाई जिले में आया और अपनी बहन को निर्दोष बताता रहा। इधर पुलिस की जांच में कई अहम बातें सामने आई, जिससे ये स्पष्ट होता है कि अपने पति की हत्या सोनम ने ही करवाई है। पता चला कि प्लाईवुड का पिता के बिजनेस में एचआर हेड की जिम्मेदारी संभालने वाली सोनम का अपनी ही कम्पनी में काम करने वाले अपनी उम्र से 5 साल छोटे राज कुशवाहा से चक्कर चलता था। माता-पिता व परिजनों को भी इस बात की जानकारी हो गयी थी। जिसके बाद परिजनों के कहने पर सोनम ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी से शादी की थी। इसके बाद हनीमून पर जाने के लिए प्रेमी राज के साथ मिलकर सोनम ने ही मेघालय जाने का प्लान बनाया और टिकट भी खुद ही कराया। लेकिन उसने टिकट सिर्फ जाने के लिए कराकर चूक कर दी। टिकट कराने के बाद उसने अपने सारे गहनों को साथ ले लिया और पति से भी अधिक से अधिक जेवर पहनकर चलने को कहा। जब पूछा गया कि टूर पर सोने के गहने ले जाना रिस्की है तो उसने कहा कि फोटो खिंचवाने के लिए ले जा रही है। इसके बाद वो सभी वहां गए और वहां से लापता हो गए। जांच में पता चला कि राजा की लाश मिली है। मामला हाईप्रोफाइल हुआ तो सोनम बचने के लिए दिन में कहीं रुकती और रात में सफर करती। सफर के लिए वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करती थी। इस दौरान ऐसा करते हुए वो वाराणसी तक आयी। यहां से सोमवार की रात में फोरलेन के लिए गोरखपुर जाने के लिए रोडवेज बस पकड़ी, ताकि गोरखपुर के रास्ते नेपाल भाग सके। वो इतनी शातिर थी कि उसने किसी को फोन नहीं किया था और मोबाइल फेंक दिया था। लेकिन लगातार कई दिन से भागने के चलते अब वो तक चुकी थी। इसलिए जब वो नंदगंज पहुंची तो वो बस से उतरकर काशी ढाबे पर गयी। कई दिन भागने व अकेली पड़ जाने के कारण वो रो रही थी। रोते हुए उसने ढाबा संचालक से उसका मोबाइल मांगा, ताकि घर फोन कर सके। बस यहीं उसने गलती कर दी। रात के 1 बजे एक अकेली लड़की द्वारा मोबाइल मांगने पर ढाबा मालिक को सन्देह हुआ तो उसने उसे मोबाइल देने के बाद तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो पहले उसे भी कुछ पता न चला। वो उसे सामान्य महिला समझकर पूछताछ कर रही थी लेकिन जैसे ही उसे सोनम की असली पहचान का पता चला, उनके होश उड़ गए। वो उसे लेकर तत्काल वन स्टॉप सेंटर चले गए। उधर मेघालय पुलिस को राजा की दुर्घटना में मौत की जगह हत्या का अंदेशा उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। पता चला कि उसकी मौत तेज धारदार हथियार से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने सोनम की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने सोनम के प्रेमी सहित उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 1100 किलोमीटर दूर सोनम के मिलने के बाद हर कोई हैरान है। पूरे जिले में सोमवार को सोनम और राजा रघुवंशी की चर्चा रही। हर कोई सोनम के इस दुर्दांत हरकत से खफा दिखा।