नंदगंज : हौसलाबुलन्द चोरों ने अगल-बगल के दो मकानों को बनाया निशाना, लोगों को कमरे में बंद कर लाखों की चोरी





नंदगंज। थानाक्षेत्र के मुड़वल निवासी वीरेंद्र यादव के मकान में रविवार की रात अज्ञात छत के रास्ते चढ़े चोरों ने लोहे का ग्रिल तोड़कर मकान के अंदर घुसकर लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर हड़कम्प मच गया। गांव निवासी वीरेंद्र सहित परिवार के सभी लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। इस बीच अंदर घुसे चोरो ने दरवाजा बाहर से बंद कर दूसरे कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और अंदर रखे 40 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के सोने के जेवर लेकर चम्पत हो गए। वहां से चोर बगल में रहने वाले अजीत यादव के मकान में भी घुसे और वहां भी सभी को कमरे में बाहर से बंद कर आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा 25 हजार रुपये नकदी सहित सोने व चांदी के लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये। सुबह जब दोनों परिवार को घटना का पता चला तो उनके होश उड़ गए। उसके बाद वो दरवाजे को तोड़कर बाहर निकले तो चोरी देखकर पुलिस को सूचित किया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : चलते टोटो के अंदर चालक की मिलीभगत से महिला संग 3 ने दिनदहाड़े की ऐसी वारदात कि मचा हड़कंप
ग़ाज़ीपुर : पति राजा रघुवंशी से पहली मुलाकात, शादी, हनीमून व हत्या कर पकड़े जाने तक की हर एक जानकारी, आखिर 1100 किमी दूर कैसे पकड़ी गई सोनम, पढ़ें - >>