सैदपुर : सवारी छोड़कर आ रहे टेम्पो को मुड़ियार में तेज रफ्तार कार ने मारी भीषण टक्कर, चालक की हालत गम्भीर


सैदपुर। थानाक्षेत्र के मुड़ियार में तेज रफ्तार कार ने एक टेम्पो को भीषण टक्कर मार दी। घटना में टेम्पो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। चंदौली के मारूफपुर निवासी 28 वर्षीय उमेश कन्नौजिया व उसका भाई दोनों सैदपुर क्षेत्र में टेम्पो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सोमवार की सुबह 11 बजे उमेश किसी सवारी को बिठाकर छोड़ने गया था। उसे छोड़कर वो वापस आ रहा था। अभी वो मुड़ियार पहुंचा था कि तभी तेज रफ्तार कार ने उसे बुरी तरह टक्कर मार दी। घटना में उमेश बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद उपचार के लिए उसे फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से गम्भीर हाल में उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज