सैदपुर : नगर में अचानक रुकी रोडवेज बस, बचने में बाइक सवार को आगे आ रही टेम्पो ने मारी टक्कर, समाजसेवी ने बचाई जान


सैदपुर। नगर में मुंसफी के सामने सोमवार को तड़के 7 बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस अचानक रुक जाने से पीछे आ रहे बाइक सवार युवक को टेम्पो ने टक्कर मार दी। घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ये देख वहीं अपने दुकान में मौजूद समाजसेवी रमेश यादव डब्लू तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। औड़िहार के राजभर बस्ती निवासी 23 वर्षीय आशीष राजभर पुत्र जगदीश राजभर नगर में कंप्यूटर सीखता था। सोमवार की सुबह 7 बजे वो बाइक से कम्प्यूटर सेंटर पर जा रहा था। अभी वो मुंसफी के सामने पहुंचा था कि तभी आगे जा रही रोडवेज बस सवारी उतारने के लिए अचानक रुक गयी। बस रुकते ही पीछे आ रहा तेज रफ्तार आशीष घबरा गया और वो बस के किनारे से होकर आगे निकलने लगा। उसी समय सामने से एक टेम्पो आ रहा था। उसने भी अचानक से आशीष को देखा तो उसे भी समझ नहीं आया। जिससे वो आशीष को बुरी तरह से टक्कर मारते हुए फरार हो गया।घटना में आशीष के सिर सहित कई हिस्सों में गम्भीर चोट आई। खून बहने से आधी सड़क खून से लाल हो गयी। इधर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लेकिन किसी ने युवक को उठाने की जहमत नहीं उठाई। इधर घटना देख कुछ ही दूरी पर मौजूद समाजसेवी रमेश यादव ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद कम्प्यूटर सेंटर पर जाकर उसके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें जानकारी दी। इधर उसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत बेहद गम्भीर देख ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।