सैदपुर : भटौला में सगे भसुर ने छोटे भाई व उसकी पत्नी को छत से दिया धक्का, सीधे नीचे गिरने से महिला की हालत गंभीर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भटौला में रविवार को पति के सगे बड़े भाई यानी भसुर ने पुश्तैनी जमीन के विवाद में अपने भाई व उसकी पत्नी को छत से धक्का देकर हत्या का प्रयास किया। पत्नी तो जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन उसके भाई ने समय से छत की रेलिंग पकड़ लिया, जिससे वो गिरने से बच गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पत्नी को लेकर पति तत्काल सैदपुर सीएचसी आया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। भटौला निवासी हरिद्वार यादव ने बताया कि उनके पिता की पुश्तैनी जमीन है। उस पर हरिद्वार व उनके बड़े भाई राजकुमार यादव का नाम चढ़ा है। हरिद्वार ने आरोप लगाया कि उक्त जमीन को बड़े भाई राजकुमार अकेले ही हड़पना चाहते हैं और एक जमीन को आधा-आधा बांटने की बजाय उसमें 3 हिस्सा लगाना चाह रहे हैं। बताया कि इसी को लेकर पूर्व में थाने में समझौता भी हुआ था। लेकिन अब तक जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है और बंटवारा भी नहीं कर रहे हैं। इस बीच आज राजकुमार मकान में प्लास्टर करा रहे थे तो उनके भाई हरिद्वार ने डायल 112 पर फोन किया। जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने काम रोककर दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर चले गए। इस बीच रविवार की सुबह करीब 11 बजे हरिद्वार की पत्नी 45 वर्षीय गीता देवी ये देखने के लिए छत पर गई कि काम रूका है या नहीं। ऊपर जाकर देखा कि अब भी काम हो रहा है। ये देख पति को छत पर बुलाया। जब हरिद्वार ने कहा कि पुलिस के रोकने के बावजूद काम क्यों नहीं रोका तो राजकुमार आक्रोशित हो गया और उसने हरिद्वार व उनकी पत्नी गीता को छत से सीधे नीचे धकेल लिया। हरिद्वार ने तो तत्काल छत की बारजा पकड़ लिया, जिससे वो गिरने से बच गया लेकिन गीता नहीं बच सकी और वो सीधे सिर के बल जमीन पर गिर पड़ी। घटना में उनका सिर बुरी तरह से फट गया। साथ ही उनके पैर आदि में भी चोटें आई। ये देखकर हरिद्वार चीखते हुए नीचे पहुंचे और मृतप्राय हो चुकी पत्नी को लहूलुहान हाल में तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : डीआरएम के निरीक्षण के वक्त ठेकेदार ने डेंटिंग-पेंटिंग करा अधूरे कार्य को दिखा दिया था पूरा, अब सीमेंट की जगह सिर्फ लगवा रहे पुट्टी
सैदपुर : नगर में अचानक रुकी रोडवेज बस, बचने में बाइक सवार को आगे आ रही टेम्पो ने मारी टक्कर, समाजसेवी ने बचाई जान >>