जखनियां : डीआरएम के निरीक्षण के वक्त ठेकेदार ने डेंटिंग-पेंटिंग करा अधूरे कार्य को दिखा दिया था पूरा, अब सीमेंट की जगह सिर्फ लगवा रहे पुट्टी





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन ये कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से नहीं किया जा रहा है। आलम ये है कि दीवार के ऊपरी हिस्से पर बिना सीमेंट लगाए सीधे पुट्टी कराई जा रही है। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे इस सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण करने के लिए बीते मार्च माह में डीआरएम पूरी टीम के साथ आए थे। ऐसे में उस समय आनन-फानन में रंग रोगन कराकर कार्य को पूर्ण दिखा दिया गया था। जबकि निरीक्षण के वक्त कार्य अधूरा था। अब उस बचे हुए अधूरे कार्यों को संबंधित ठेकेदार मनमानी करते हुए बिना सीमेंट लगवाए सिर्फ पुट्टी लगवाकर मानक विहीन काम करा रहा है। इस बाबत तहसील विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि डीआरएम को पत्रक देकर इस भ्रष्टाचार से अवगत कराया जाएगा। इस बाबत स्टेशन मास्टर विनोद सिंह ने बताया कि यह कार्य सिविल कंस्ट्रक्शन के तहत अन्य लोगों द्वारा कराया जाता है। इसके मानक की हमें कोई जानकारी नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : आम जनता की सुविधा को गाजीपुर पुलिस का शानदार कदम, जिले की सभी 53 पुलिस चौकियों को मिले स्थाई सीयूजी नंबर
सैदपुर : भटौला में सगे भसुर ने छोटे भाई व उसकी पत्नी को छत से दिया धक्का, सीधे नीचे गिरने से महिला की हालत गंभीर >>