गाजीपुर : आम जनता की सुविधा को गाजीपुर पुलिस का शानदार कदम, जिले की सभी 53 पुलिस चौकियों को मिले स्थाई सीयूजी नंबर


गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की पहल पर गाजीपुर की जनता को बड़ी सौगात दी गई है। अब तक पुलिस चौकियों पर सीयूजी नंबरों के न होने से लोगों को होने वाली समस्या अब खत्म हो जाएगी। इसके लिए जिले की सभी पुलिस चौकियों को 73070228-31 से 90 तक के नंबर एलॉट किए गए हैं। हालांकि इनमें 41, 47, 54, 63, 67, 85 व 88 नंबरों को अभी एलॉट नहीं किया गया है। जिसके बाद क्षेत्रीय लोग प्रफुल्लित हैं। बता दें कि अब तक पुलिस की सबसे छोटी इकाई में थानों पर ही सीयूजी नंबर होते थे। पुलिस चौकियों पर सीयूजी नंबर न होने से चौकी प्रभारियों के स्थानांतरण के बाद लोगों को अपनी शिकायतें करने में समस्या होती थी। लेकिन अब सदर के 10 व सैदपुर के 6 पुलिस चौकियों सहित जिले के सभी 53 पुलिस चौकियों को सीयूजी नंबर एलॉट किए गए हैं। ऐसे में अब किसी विषम परिस्थिति में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया जा सकेगा। गाजीपुर पुलिस के इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि जिले के सभी 53 पुलिस चौकियों को एलॉट किए गए सीयूजी नंबर आज से ही चालू हो जाएंगे।
