नंदगंज : अतरसुआ में तेज रफ्तार ट्रक ने मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर


नंदगंज। थानाक्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर अतरसुआ में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सहेड़ी निवासी अजय कुमार व मदन कुमार एक मांगलिक कार्यक्रम में गए थे और बाइक से ही वापस लौट रहे थे। अभी वो अतरसुआ पहुंचा था कि तभी अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया, वहीं मदन कुमार का गंभीर हाल में उपचार चल रहा है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज