नंदगंज : हाईस्पीड अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने नैसारा में युवक को रौंदा, मौत के बाद देररात में हाईवे पर चक्काजाम





नंदगंज। थानाक्षेत्र के नैसारा स्थित शहीद रंजन इंटर कॉलेज के सामने गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर शनिवार की देररात तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने युवक को रौंद दिया। जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर ही चक्काजाम कर दिया। देररात में चक्का जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों ने जाम खत्म नहीं किया। बाद में नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाकर जाम खत्म कराया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। नैसारा गांव निवासी 35 वर्षीय वीरू यादव पुत्र रामा यादव कहीं गया था और सड़क पार कर घर जा रहा था। तभी तेज़ रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने रौंद दिया और स्कार्पियो लेकर मौके से फरार हो गया। लोग युवक को लेकर अस्पताल के लिए चले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उनके बाद नायब तहसीलदार पहुंचे और समझाकर करीब 1 घंटे बाद जाम खत्म कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाया और रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपनी दो साल की बेटी समेत पत्नी अंशु को छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत एसओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से स्कॉर्पियो की पहचान हो गई है। गाड़ी दवोपुर गांव में किसी की है। चालक का पता लगाया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले की सभी तहसीलों में सोमवार को होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस, जखनियां पहुंचेंगे डीएम व एसपी
नंदगंज : अतरसुआ में तेज रफ्तार ट्रक ने मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर >>