बहरियाबाद : पहली बार ट्रैक्टर चला रहा था युवक, अनियंत्रित होकर घर में घुसते ही पलटा ट्रैक्टर, दबने से युवक की हालत गंभीर


बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के मठिया रायपुर गांव में ट्रैक्टर चलाने के दौरान युवक घबरा गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में घुसकर पलट गई। जिससे वो उसके नीचे दब गया और बुरी तरह से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे बेहद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। मठिया, रायपुर गांव निवासी 20 वर्षीय रितेश सोनकर पुत्र शिवपूजन सोनकर थोड़ा बहुत ट्रैक्टर चलाना जानता था। स्टेयरिंग पर हाथ साफ न होने के बावजूद वो ट्रैक्टर को बैक करने लगा। लेकिन अचानक से झटका लगा और वो ट्रैक्टर लेकर घर में घुस गया। जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। उसी के नीचे वो दब गया और ट्रैक्टर के शेड से उसका मुंह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने ये देखा तो आनन फानन में उसे निकालकर उसे फौरन सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत बेहद गंभीर देख रेफर कर दिया गया।