सैदपुर : बकरीद के सकुशल आयोजन के लिए न्यायिक एसडीएम व सीओ ने फोर्स संग पूरे नगर में किया मार्च, की अपील





सैदपुर। बकरीद के पर्व के आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अमला शनिवार को सुबह से शाम तक चाक चौबंद रहा। इस दौरान एसडीएम व सीओ से लगायत सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने बकरीद की नमाज के बाद नगर में पैदल गश्त किया। शनिवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे नगर के ईदगाह में बकरीद की नमाज खत्म हुई। नमाज खत्म होने के बाद सभी नमाजी बाहर निकले। उनके जाने के बाद न्यायिक एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल व सीओ अनिल कुमार ने नगर में पैदल की गश्त किया। इस दौरान दादा साहब रोड से होकर रानी चौक, पश्चिम बाजार, मुख्य चौराहा, दक्षिण बाजार से होते हुए उन्होंने नगर में पैदल गश्त किया और सभी से अपील किया कि त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। कहा कि किसी भी समुदाय के लोगों की किसी भी तरह की हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। बताया कि नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों से मॉनीटरिंग की जा रही है। सख्ती से कहा कि किसी भी हाल में प्रतिबंधित मवेशियों की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार हिमांशु सिंह, नायब तहसीलदार अजय वर्मा, कोतवाल योगेंद्र सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नगर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनी बकरीद, नमाज पढ़ने के बाद दी गई कुर्बानियां
बहरियाबाद : पहली बार ट्रैक्टर चला रहा था युवक, अनियंत्रित होकर घर में घुसते ही पलटा ट्रैक्टर, दबने से युवक की हालत गंभीर >>