ग्राम प्रधान को भारी पड़ी दो पक्षों की पंचायत, एक पक्ष ने किया जानलेवा हमला





मरदह। थानाक्षेत्र के फेफरा गांव के ग्राम प्रधान को दो पक्षों के बीच पंचायत कराना महंगा पड़ गया और बुधवार को उनके ऊपर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। फेफरा गांव के शेषनाथ राम व ढुनमुन राम के बीच जमीन को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया। मामला थाने में पहुंचा तो प्रधान रामनाथ राम ने थाने में जाकर मामले को शांत कराया तथा गांव में जाकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत व सुलह कराई। इस मामले में शेषनाथ नाखुश था जिसके बाद बुधवार को वो करीब आधा दर्जन दबंग युवकों के साथ प्रधान के घर पहुंचा और उन्हें गाली देते हुए लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद रास्ते में मिले दूसरे पक्ष के ढुनमुन को भी उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना से गुस्साए गांव के लोग प्रधान व दूसरे पक्ष के पीड़ित संग थाने पहुंचे और गांव के ही प्रद्युम्न, अनिल राम, बलवंत, दिनेश, गुलाबचंद, लल्लन आदि के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। वहीं ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि अगर इस मामले में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम सड़क पर उतरेंगे। इस बाबत एसओ श्यामजी यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< झोपड़ी से मकान तक पहुंची आग में ब्लास्ट हुआ सिलिंडर, 5 मवेशियों समेत लाखों के सामान राख
महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय महासभा निकालेगा पूर्वांचल की सबसे बड़ी स्वाभिमान यात्रा >>