ससुराल में पड़ा था विवाहिता का शव और मायके वालों से बोला कि अस्पताल ले जा रहे हैं, पति व ननद फरार





बिरनो। थाना क्षेत्र के गोरयां पारा गांव में शुकवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। जिसके बाद पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने थाने में दहेज हत्या की तहरीर दी। विवाहिता के शरीर पर कई जगहों पर चोट आदि के निशान थे। परिजनों के अनुसार दहेज के लिए ससुरालियों ने गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर दी। वहीं मौके से मृतका का पति व ननद फरार हैं वहीं पुलिस ने सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मरदह के गोविंदपुर मठिया निवासी मुन्ना राजभर के पुत्री पूनम की शादी दो वर्ष पूर्व 4 मार्च को बिरनो के गोरया पारा निवासी नगीना राजभर के पुत्र उपेंद्र राजभर से हुई थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि उपकेंद्र मुंबई में निजी कंपनी में काम करता था। लेकिन शादी के बाद घर पर ही रहता था। इस बीच उसे जुआ खेलने की लत लग गई। जिसकी जानकारी होने पर पूनम ने मायके में उसकी शिकायत की। जब हमने उसे डांटा तो वो उसे मारने पीटने लगा और दहेज की मांग करने लगे। इसके बाद आए दिन मारपीट से आजिज आकर पूनम ने वहां रहने से इंकार कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची उसकी मां तेतरी देवी ने रोते हुए बताया कि हमने ही उसे जबरदस्ती ससुराल भेजा। अगर हमें पता रहता कि वो हैवान उसे मार डालेंगे तो हम उसे नहीं भेजते। बताया कि उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली। इस पर उन्होंने उसके पति से फोन कर पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया और कहा कि पूनम की तबीयत खराब है और वो उसे लेकर मऊ स्थित फातिमा अस्पताल जा रहे हैं। जिसके बाद वो तत्काल अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां उन्हें न पाकर उन्हांने वहां पता किया तो पता चला कि उस तारीख में पूनम नाम का कोई मरीज नहीं आया है। इसके बाद वो भागे भागे उसकी ससुराल पहुंचे तो वहां बाहर पूनम का शवप ड़ा था। बेटी का शव देखते ही मां अचेत हो गई। होश में आने पर विलाप करने लगी। बेटी के शव पर चोट के निशान गले पर निशान देख वो ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाने लगीं। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मां तेतरी देवी की तहरीर पर मृतका की सास विद्यावती देवी व ससुर नगीना राजभर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पति उपेंद्र व ननद मौके से फरार हो गए। मृतका के पिता मुन्ना सउदी अरब में काम करते हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार मुकेश सिंह ने मृतका के चोट को देखा और उसकी मां का बयान लिया। घटना के बाबत एसओ अवधेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति व ननद फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नहीं रूकी वृक्षों की अंधाधुंध कटाई तो समूल मानव जाति संग मिट जाएगी धरती, गोष्ठी में बोले वक्ता
सीबीएसई इंटर में 94 प्रतिशत लाकर महिमा ने बढ़ाया मान >>