नहीं रूकी वृक्षों की अंधाधुंध कटाई तो समूल मानव जाति संग मिट जाएगी धरती, गोष्ठी में बोले वक्ता





नंदगंज। बाजार स्थित भवानी शंकर मैरिज वाटिका में शनिवार को बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों की ’ग्लोबल वार्मिंग एवं पौधरोपण’ विषयक गोष्ठी हुई। जिसमें तेजी से बदल रही जलवायु पर चिंता जतायी गई। लोगों ने जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने का आह्वान किया। खासतौर पर महिलाओं से इस कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सहयोग मांगा गया। वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन देश के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है। जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण हम सबके लिए जरूरी है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, उसके कारण और उससे पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि लोगों को बिजली, पानी और अन्य प्राकृतिक संसाधनों की बचत के साथ साथ पौधरोपण करके प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। कहा कि विकास कार्यों के नाम पर लगातार हो रहे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को शीघ्र ही नहीं बंद किया गया तो मानव जाति तो खत्म होगा ही धरती का भी समूल विनाश हो जाएगा। देवप्रकाश सिंह ने कहा कि पौधरोपण के लिए ट्री-गार्ड आवश्यक है, इसमें सामाजिक संस्थाओं व ग्राम प्रधान की भागीदारी भी आवश्यक है। ग्रामीण इलाकों में फलदार पौधों के रोपण होने से लोगों का जुड़ाव बढे़गा। उन्होंने जड़ी बूटी के पौधे लगाने पर भी जोर दिया। खालिद शमीम ने कहा कि पौधरोपण से लोगों को जोड़ने के लिए जागरूक किया जाना अनिवार्य है। अध्यक्षता केदारनाथ सिंह ने तथा संचालन रामचंद्र यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चिलचिलाती धूप में सड़क पर ट्राईसाइकिल से घूम रहे दर्जनों दिव्यांगों को देख ठिठके लोग
ससुराल में पड़ा था विवाहिता का शव और मायके वालों से बोला कि अस्पताल ले जा रहे हैं, पति व ननद फरार >>