चिलचिलाती धूप में सड़क पर ट्राईसाइकिल से घूम रहे दर्जनों दिव्यांगों को देख ठिठके लोग





मरदह। क्षेत्र के ताजोपुर स्थित अमरवाणी पुर्नवास केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को दिव्यांगों व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। खंड शिक्षा अधिकारी उदयराज मौर्य ने ब्लाक मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कड़ी और चिलचिलाती धूप में दिव्यांगजनों को सड़कों पर जुलूस निकालता देख हर कोई रूककर उन्हें देख रहा था। इस दौरान वो हाथों में जागरूकता स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लिए नारे लगाते चल रहे थे। जिसमें वो ‘सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, नंगी लोकतंत्र अब करे पुकार, वोट देकर करो मेरा श्रृंगार, जाति पर ना धर्म पर वोट देंगे कर्म पर, हम सब ने यह ठाना है अबकी बटन दबाना है’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। उन्होंने चट्टी चौराहें व जनजुटान के स्थानों पर रूककर उनसे अपील करते हुए कहा कि 19 मई को वो मतदान के लिए जरूर जाएं। उनके द्वारा दिए गए इस मतदान के चलते एक मजबूत सरकार चुनकर देश में आएगी। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी नर्मदेश्वर तिवारी, प्रभा देवी, राजेश सिंह यादव, अजय सिंह, अर्चना, मंजू, आरती, महिमा, विजयकृष्ण यादव, प्रवीण, निशा, सरिता देवी, सत्यवती मौर्य आदि मौजूद थे। इसी क्रम में क्षेत्र के भवरहां पांडेयपुर राधे स्थित एसएनएसके इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल छात्र छात्राओं ने पोस्टर व नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रबंधक सत्येंद्रनाथ पाण्डेय, निदेशक वेदप्रकाश पाण्डेय, प्रकाश पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, विनोद यादव, अशोक, अरुण, सनी सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘लोटा बोतल बंद करो, अब शौचालय का प्रबंध करो,’ स्वच्छता जागरूकता के साथ खत्म हुआ विज्ञान मेला
नहीं रूकी वृक्षों की अंधाधुंध कटाई तो समूल मानव जाति संग मिट जाएगी धरती, गोष्ठी में बोले वक्ता >>