हमने जाति, धर्म से ऊपर उठकर काम किया, बीते 5 वर्षों के काम की मजदूरी हमें मिलनी चाहिए कि नहीं - मनोज सिन्हा





जमानियां। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जमानियां के सेन्दुरा, मिर्चा, जबुरना, केशरुआ, तियरी, रामपुर फुफुआंव, मोहम्मदपुर, मच्छरमारा, रामपुर, हमीदपुर, कटहरा और जमानियां रेलवे स्टेशन पर चुनावी जनसंवाद को संबोधित किया। कहा कि अगर आपको गाजीपुर के और ज्यादा विकास की चाह, अभिलाषा और इच्छा है तो आपसे अपील करता हूं कि एक बार फिर से मुझे मौका दीजिए। कहा कि मैं अपने द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्य के आधार पर भरोसा और विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि जनपद में विकास को जो गति मिली है उसे जारी रखने के लिए के लिए आपको 19 मई को जाति व धर्म से ऊपर उठकर लोकतंत्र को विजयी बनाने के लिए भाजपा को वोट करना होगा। इससे जिले की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएगी। नैतिकता के तकाजे की बात करते हुए लोगों से पूछा कि अगर हमने पिछले पांच वर्षों में ईमानदारी के साथ बिना जाति, वर्ग व धर्म के आधार पर सबके लिए काम किया है तो सबके वोटो पर हमारा हक बनता है कि नही? इन पांच वर्षों के काम की मजदूरी मिलनी चाहिए कि नहीं?? इस पर सभी ने हाथ उठाकर समर्थन दिया और कहा कि मिलनी चाहिए और मिलेगा भी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति का पैमाना बदला है। भारत ने पिछले पांच वर्षो मे देश की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही विश्व पटल पर अपनी साख को मजबूत किया है। मजबूत भौतिक संरचना के साथ आज हम नये भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं। कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि अब भारत को विकासशील देशों की श्रेणी से हटाकर उसे भारत के 100वें वर्षगांठ पर विकसित देश बनाना है। कहा कि प्रदेश में 36, 37, 7 व 8 सीटों पर लड़ने वाले भारत के लोकतंत्र को दिग्भ्रमित कर उसे गलत दिशा देना चाहते हैं और भारत के विकास की गति को रोकना चाहते हैं। इस मौके पर विधायक सुनीता सिंह, नरेन्द्र सिंह, रमाशंकर उपाध्याय, ओमप्रकाश राय, प्रेमसागर राजभर, रमाकांत सिंह, अनिल यादव, पंकज राय, संजय उपाध्याय, धर्मेंद्र कुशवाहा, शशिकांत शर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सास बहू सम्मेलन कर दिया गया परिवार नियोजन का प्रशिक्षण
‘देश बनेगा तब महान जब वोट करेगा हर इंसान‘, मार्मिक अपील के साथ बच्चों ने किया मतदाताओं को जागरूक >>