अज्ञात कारणों से लगी आग में 3 मड़ईयां स्वाहा, आग से बछड़े की मौत, 4 गाय गंभीर





बहरियाबाद। क्षेत्र के भरतपुर में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से आग लगने से गांव निवासी नंदू गोड़ व उनके भाई नंदलाल गोड़ की तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अगलगी में जहां हजारों रूपयों की गृहस्थी का सामान राख हो गया वहीं एक बछड़ा भी जलकर मर गया। साथ ही 4 गाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। बुधवार की रात नंदू व नंदलाल का परिवार खाना खाने के बाद सोने चला गया। इस बीच घर के बगल में मवेशियों के लिए बनी एक झोपड़ी तथा दो आवासीय झोपड़ी में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपट उठने के बाद जब गर्मी से आग का पता चला तो वो शोर मचाते बाहर भागे। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान अंदर मौजूद एक बछड़ा जल कर मर गया वहीं चार गायें गंभीर रूप से झुलस गईं। इसके अतिरिक्त झोपड़ी में रखा नौ कुंतल गेंहू समेत हजारों रुपयों के गृहस्थी के सामान भी अगलगी में नष्ट हो गए। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई जब तक डायल 100 पहुंचती, ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। सूचना के बाद गुरुवार को मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल बलवीर सिंह ने नुकसान का मुआयना किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘5 वर्ष पूर्व के कार्यकाल में खूब हुआ विकासनिधि का दोहन, गाजीपुर के विकास को नियमित करना जनता के हाथ में’
छत्तीसगढ़ सरकार व कांग्रेस की वजह से हुआ है महाराष्ट्र का नक्सली हमला - वीरेंद्र सिंह मस्त >>