बहरियाबाद : लालसा इंटरनेशनल के रामप्रवेश ने अपने क्षेत्र में लहराया परचम





बहरियाबाद। सीबीएसई द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट अप्रत्याशित रूप से घोषित किए जाने के बाद बच्चों में परिणाम जानने की काफी उत्सुकता रही। वहीं सीबीएसई द्वारा रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को थोड़ा जटिल बना दिए जाने के कारण स्कूलों प्रबंधन को परिणाम जानने के लिए बच्चों को विद्यालय बुलाना पड़ा। इंटर की इस परीक्षा में बहरियाबाद के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी अपनी मेधा का परचम लहराया है। इस दौरान विद्यालय के मैथ गु्रप के छात्र रामप्रवेश यादव ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय समेत क्षेत्र में अव्वल स्थान हासिल किया है। इसी क्रम में कामर्स की छात्रा सोनम यादव ने 85.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान पाया। वहीं विद्यालय में बायो की छात्रा मोनी प्रजापति ने 83.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। मैथ के 82.4 प्रतिशत अंक पाने वाले दिव्यांशु राय, 81.8 प्रतिशत पाने वाले सन्नी राजभर, मैथ से ही 81 प्रतिशत पाने वाले अश्वनी चौहान, 77.4 प्रतिशत लाने वाली बायो गु्रप की स्मृति सिंह, कामर्स ग्रुप से 75 प्रतिशत लाने वाली पूर्णिमा यादव, उसी गु्रप की 74.8 प्रतिशत लाने वाली शिवांगी सिंह, बायो की 72.6 प्रतिशत अंक लाने वाली हर्षिता सिंह व उसी गु्रप की 70.4 प्रतिशत अंक पाने वाली अंजली यादव ने विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि के बाद विद्यालय परिवार ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक अजय कुमार यादव ने कहा कि बच्चों की ये उपलब्धि न सिर्फ उनके व उनके परिवार के लिए बल्कि हमारे लिए भी कीमती है। बच्चों की साल भर की मेहनत आज सार्थक हो गई। इस मौके पर कोआर्डिनेटर विमल कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, रवि, गोपाल सेन, राकेश यादव, नीलेश यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : सीबीएसई 12वीं के बच्चों ने बांटी हैरत मिश्रित खुशी, सन फ्लावर की सलोनी ने लाए 93 प्रतिशत
‘5 वर्ष पूर्व के कार्यकाल में खूब हुआ विकासनिधि का दोहन, गाजीपुर के विकास को नियमित करना जनता के हाथ में’ >>