हवा से गिरकर सड़क पर बिछ गई थी मौत लेकिन राहगीर की पैनी निगाह ने बचा ली जानें





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना में रविवार की शाम बिजली का तार टूटकर खेत और सड़क में गिर गया। संयोग अच्छा था कि उधर से गुजर रहे एक राहगीर की नजर पड़ गयी और उसने करंट प्रवाहित तार के बारे में लोगों को बताकर उधर से गुजरने से रोक लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। रामपुर विद्युत उपकेंद्र से सिधौना गांव के लिए प्रवाहित एलटी लाइन की तार रविवार को करीब 3 बजे तेज हवाओं के चलते आपस में छू गईं और तेज चिटचिटाहट के साथ शार्ट होकर टूटकर खेतों और सड़क पर गिर पड़ीं। ये देख वहाँ से गुजर रहे राहगीर आशीष सिंह ने चिल्लाकर अन्य राहगीरों को करंट के बारे में आगाह किया और तुरंत रामपुर उपकेंद्र पर सूचना देकर कनेक्शन कटवाया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। गौरतलब है कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से बिजली के तारों में घर्षण पैदा हो जा रहा है जिससे आये दिन टूटकर वो गिर रहे हैं। इसी वजह से खेतों में भी आग लग रही है। इस बाबत जेई नत्थू यादव ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल आपूर्ति बाधित कर दी गयी और कुछ देर में तार की मरम्मत कराई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करमपुर के लाल ने फिर से गाजीपुर को पहुंचाया फलक पर, जूनियर हॉकी टीम में हुआ चयन
पैदल जा रहे फैक्ट्रीकर्मी को ट्रक ने रौंदा, गंभीर >>