जोड़ने की शिक्षा देता है हर धर्म, उसके मूल को जानने की है जरूरत - रामवृक्ष यादव





बहरियाबाद। स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर रविवार को साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान बोलते हुए संत रामवृक्ष यादव ने कहा कि गुरु की कृपा से परमात्मा को जानने के बाद ही जीव का कल्याण सम्भव है। ब्रह्म की प्राप्ति से ही भ्रम-भ्रांतियों की समाप्ति होती है। कहा कि निरंकारी मिशन कोई धर्म या संप्रदाय नहीं है बल्कि एक आध्यात्मिक विचारधारा है। कहा कि कोई भी धर्म हो, वो तोड़ने की नहीं बल्कि जोड़ने की शिक्षा देता है। शर्त ये है कि उस धर्म के मूल को जानना होगा। इसके पूर्व सत्संग का शुभारम्भ सम्पूर्ण अवतार वाणी एवं सम्पूर्ण हरदेव वाणी के काव्य पाठ से हुआ। इस मौके पर ब्रांच प्रमुख अमित सहाय, जयराम सिंह, डॉ प्रेम सहाय, डॉ बाबूलाल, डॉ केके सिंह, कालिका प्रसाद, मनोज कन्नौजिया आदि मौजूद थे। संचालन शिवकुमार ने किया ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा में कूदे युवक को नाविकों ने बचाया
बलवा और शांतिभंग में 4 वांछितों को खानपुर पुलिस ने भेजा जेल >>