न्यायालय के दरवाजे पर जाने से पहले ही मामलों को सुलझाना ही समझदारी - वरिष्ठ लिपिक





जखनियां। क्षेत्र के गौरा खास स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को लोक अदालत साक्षरता मिशन का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्षता करते हुए तहसील के वरिष्ठ लिपिक चुल्ली राम ने कहा कि आज के दिन को न्याय प्रक्रिया विधि साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने छोटे बड़े विवाद/मुकदमों के साथ ही वाहन से संबंधित मामलों, घरेलू हिंसा, आपसी विवाद आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में दोनों पक्षों को समझा बुझाकर उनकी सहमति से समझौता करवाकर विवाद को हल करवाया जा सकता है। कहा कि भरसक कोशिश करनी चाहिए कि किसी मामले को न्यायालय के दरवाजे तक ले जाने के पूर्व ही उसे आपस में सुलझा लें। मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने की बेहद जरूरत है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सर्वजीत राम, सुनील कुमार, सुदर्शन यादव, जगदीश राम, राजेंद्र भारती आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘इस कड़ी धूप में हम आपसे 19 मई को मतदान की अपील करने आए हैं, आप जाएंगे न!’, इस मार्मिक अपील संग चौराहों पर पहुंचे बच्चे
दुर्भाग्य है कि आजादी के 70 सालों बाद भी विकासशील है देश, पार्टी ने विकसित भारत का लिया है संकल्प - मनोज सिन्हा >>