दो लोकसभा व 3 विधानसभाओं का अकेले भार संभालता है गाजीपुर का ये क्षेत्र, संतोषजनक रहा है पुलिस का प्रदर्शन



राहुल सिंह की खास खबर



मरदह। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भय मुक्त होकर स्वेच्छा से मतदान को सकुशल शांति से सम्पन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस काफी गंभीर है। इस मामले में आचार संहिता लगने के बाद अब तक पुलिस हजारों को पाबंद और हजारों का चालान कर चुकी है। दो महीने से लगातार की जा रही इस कार्रवाई के बाद लोगों में पुलिस के किरदार से संतोष है। गौरतलब है कि मरदह थानाक्षेत्र में दो लोकसभा बलिया और गाजीपुर आते हैं। इसके अलावा ये थाना तीन विधानसभा क्षेत्र जिसमें जहूराबाद, जंगीपुर और जखनियां के अंतर्गत आता है। इन सभी विस क्षेत्रों के कुल 73 मतदान केंद्र व 140 मतदेय स्थल मरदह क्षेत्र में आते हैं। जिसमें से 22 सामान्य, 12 संवेदनशील, 19 अति संवेदनशील, 19 क्रिटिकल व 1 वर्नरेबुल केंद्र की श्रेणी में आता है। पुलिस ने आचार संहिता लगने के बाद अब तक 107/116 धारा में कुल 121 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं अब तक कुल 1703 लोगों का चालान, 1192 लोगों को पाबंद, एक को जिला बदर करने के साथ ही 17 वांछितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसके अलावा कुल 420 लाइसेंसी बंदूकों को भी जमा कराया जा चुका है। एसओ श्यामजी यादव ने बताया कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। चेताया कि कोई चुनाव में समस्या पैदा करने की सोचे भी नहीं वरना उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध असलहों संग दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
जहां बजनी थी शहनाई अब वहां हो रहा मातम, छोटे भाई की शादी भी न देख सका युवक >>