मरदह : पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध असलहों संग दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार





मरदह। मरदह पुलिस को गुरूवार की देरशाम बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिंगेरा चट्टी के पास से दो बदमाशों को मय असलहा धर दबोचा वहीं एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। जिसके बाद दोनों बदमाशों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। गुरूवार की शाम को एसओ श्यामजी यादव मय फोर्स सिंगेरा चट्टी पर बाबा पिंडोर मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार 3 बदमाश अवैध असलहा लेकर उसे बेचने जा रहे हैं। जिसके बाद चट्टी पर वो तैनात हो गए। इस बीच देरशाम को वहां से एक बाइक पर सवार 3 युवक गुजरे। रोकने पर भागने लगे जिसके बाद दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया गया। हालांकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल हो गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रविंद्र खरवार उर्फ रवि पुत्र रमेश खरवार निवासी बेलसड़ी व प्रशांत सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व. महातिम सिंह निवासी बेलसड़ी कासिमाबाद बताया। वहीं फरार बदमाश का नाम संतोष सिंह उर्फ बागी पुत्र स्व. रामअवध सिंह निवासी बेलसड़ी बताया। उनकी तलाशी में रविंद्र के पास से 315 बोर का एक अवैध देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस व प्रशांत के पास से एक 32 बोर की पिस्टल व जिंदा कारतूस समेत बाइक बरामद की गई। पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि वर्तमान में वो राजस्थान के बीकानेर स्थित शिवबाड़ी के उदाशहर स्थित विराटनगर का निवासी है। एसओ ने बताया कि फरार बदमाश को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मौके पर टीम में एसआई सरयू नारायण तिवारी, विनय कुमार, दयाशंकर सिंह, नीरज सागर, रामजीत, नागेश्वर तिवारी, राजेश्वर सिंह मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘बहरियाबाद को नगर पंचायत का दर्जा दो’ नारे के साथ डीएम से मिलेंगे कस्बावासी, शासन के मानक पर उतरता है खरा
दो लोकसभा व 3 विधानसभाओं का अकेले भार संभालता है गाजीपुर का ये क्षेत्र, संतोषजनक रहा है पुलिस का प्रदर्शन >>