‘बहरियाबाद को नगर पंचायत का दर्जा दो’ नारे के साथ डीएम से मिलेंगे कस्बावासी, शासन के मानक पर उतरता है खरा



अमित सहाय की खास खबर



बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश के आवास पर शुक्रवार को बहरियाबाद कस्बा को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में चर्चा के दौरान ‘बहरियाबाद नगर पंचायत बनाओ कमेटी’ का गठन भी किया गया। बैठक में लोगों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि नगर पंचायत के दर्जे के लिए शासन द्वारा निर्धारित आबादी समेत अन्य मानकों को बहरियाबाद कस्बा पूरा करता है। कस्बे में जहाँ थाना सहित बैंक, यूनानी चिकित्सालय, दर्जनों सरकारी व गैर सरकारी संस्थान मौजूद हैं। कस्बे तक आसानी से पहुंचने के लिए चारो तरफ से पक्की सड़कें भी हैं। जहाँ की 75 प्रतिशत आबादी गैर कृषि कार्यों में लगी हुई है। जनसंख्या घनत्व भी बहुत ज्यादा है। एक बड़ा बाजार भी है। कुल आबादी लगभग 15 हजार से ऊपर है। ऐसी स्थिति में नगर पंचायत का दर्जा मिलने से कस्बावासियों को पेयजल, बिजली, सड़कें आदि आवश्यकता के अनुरूप सुलभ हो सकेंगी। दानिश वरा ने कहा कि इस सम्बन्ध में जल्द ही जिलाधिकारी को एक पत्र कमेटी के सदस्यों संग जाकर सौंपा जायेगा। इस मौके पर सचिन श्रीवास्तव, शब्बू आलम, सुभाष कुशवाहा, रामाश्रय मद्धेशिया, विश्वास वर्मा, तारीख अहमद, नवाज अहमद आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि बहरियाबाद एक बेहद पुराना कस्बा है। वर्तमान में इस कस्बे में आराजी कस्बा सवाद, चकफरीद व कबीरपुर नाम की तीन ग्राम पंचायतें कार्यरत हैं। अगर इन तीनों ग्राम पंचायतों को मिला दिया जाये तो कुल आबादी लगभग 15 हजार से काफी ऊपर हो जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले ग्राम पंचायत चुनाव में आराजी कस्बा सवाद से ही चकफरीद को काटकर एक अलग चकफरीद ग्राम पंचायत बना दिया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मंदिर में हुई ईश प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा
मरदह : पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध असलहों संग दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार >>