‘मौनी बाबा की सरकार में 10 साल तक देश में घुसपैठ करते रहे आतंकी, एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान के साथ बुआ बबुआ भी हो गए थे दुखी’ - अमित शाह





गाजीपुर। गाजीपुर जनपद में भाई मनोज सिन्हा ने अपने महज 5 वर्ष के कार्यकाल में जनपद के साथ ही समूचे पूर्वांचल के लिए अभूतपूर्व विकास कार्य किया है और इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन आज मैं आपसे आपका वोट मनोज सिन्हा के कार्य के लिए नहीं, बल्कि देश की मजबूती के लिए मांगने आया हूं जिससे पीएम मोदी फिर से पीएम बनें और देश की अखंडता की रक्षा कर सकें। उक्त बातें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार को गाजीपुर के लंका मैदान में मनोज सिन्हा के नामांकन में शामिल होने आए लोगों को संबोधित करते हुए कही। भीषण गर्मी के बावजूद खचाखच भरे पंडाल व बाहर कड़ी धूप में खड़ी भीड़ को देखकर गदगद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह नामांकन जुलूस नहीं, बल्कि विजय जुलूस प्रतीत हो रहा है। कहा कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित कराया। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर कहा कि मौनी बाबा की 10 साल की सरकार में आतंकी देश में घुसपैठ करते रहे। वहीं मोदी सरकार ने आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। वो सर्जिकल स्ट्राइक करते रहे और विपक्षी दल सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते रहे। कहा कि आतंकियों ने पुलवामा पर अटैक किया, पुलवामा के जवाब पर बालाकोट में सेना ने एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया। बालाकोट में भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक पर उधर पाकिस्तान के चेहरे का नूर उड़ गया। इधर एयर स्ट्राइक के बाद इधर अपने देश में बुआ, बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी नूर उड़ गया। यह सभी पाक के चचेरे, ममेरे भाई लगते हैं। कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसे भारत से कोई नहीं छीन सकता। कहाकि कुछ दिनों पूर्व दिल्ली में टुकड़े-टुकड़े गैंग सक्रिय था तो इस गैंग को मोदी सरकार ने जेल भेज दिया। हैरत की बात है कि देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए सपा-बसपा वोट बैंक की राजनीति के लिए इन टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं। देश को सुरक्षित रखना बीजेपी की पहली प्राथमिकता है। आज पूरे देश भर में नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लग रहे हैं। चुनाव पूर्व जनता का ये उत्साह देखकर साफ लग रहा है कि जनता ने जनादेश दे दिया है और नरेंद्र मोदी दोबारा देश के पीएम बनने वाले हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों में गाजीपुर का कोई विकास नही किया। वहीं पीएम मोदी ने 5 वर्षों में पूर्वांचल समेत पूरे देश का भरपूर विकास किए। बीजेपी सरकार ने गाजीपुर का हर क्षेत्र में विकास किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक कथन को राज के रूप में बताते हुए कहा कि आज मैं इस बात का खुलासा करना चाहता हूं। कहा कि जब 2014 के लोकसभा चुनाव में हमने मनोज सिन्हा को गाजीपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा तो मनोज सिन्हा मना करने लगे और बोले मुझे गाजीपुर से चुनाव मत लड़ाइए, किसी और सीट से लड़ाइए। मनोज सिन्हा बार-बार गाजीपुर से चुनाव लड़ने को मना कर रहे थे। लेकिन हमने कहा कि गाजीपुर से आपकी जीत ही केंद्र में हमारी सरकार बनाने का रास्ता खोलेगी। क्योंकि यह बात खुद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने कही थी कि जिस दिन गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी का सांसद होगा उस दिन केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनेगी। आपकी जीत ने इस बात को परिलक्षित भी किया। आज मैं आप लोगों का आह्वान करता हूं कि आप मनोज सिन्हा को फिर से जिताकर केंद्र में भेजिए जिससे एक बार फिर से मोदी सरकार बन सके और देश विकास के उसी पहिए को पुनः लगाकर दौड़ सके। इसके बाद अपने पुराने अंदाज में उपस्थित भीड़ से हाथ उठाकर बार-बार मोदी सरकार के पक्ष में समर्थन मांगा और लोगों ने उत्साह से लबरेज होकर नारे लगाते हुए मोदी सरकार को समर्थन का आश्वासन दिया। युवाओं द्वारा लगातार नारा लगाए जाने पर निवेदन करते हुए कहा कि उन्हें तीन अन्य सभाओं में जाना है और वहां से शाम को पीएम मोदी के वाराणसी में रोड शो में भी शामिल होना है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह चुनाव देश बनाने का चुनाव है, देश को आगे बढाने का चुनाव है। आपके भविष्य व आपके आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। 1971 के बाद किसी ने भी देश के तरक्की व विकास के प्रति इतना नहीं सोचा व किया था जो पिछले पांच वर्षों में सम्भव हो सका है। उन्होंने मनोज सिन्हा को विकासवादी बताते हुए उनको जिताने का लोगों से आह्वान किया। कार्यक्रम में श्री सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर का चुनाव गाजीपुर के हर धर्म व जाति के लोग लड़ रहे हैं। लेकिन ये चुनाव किसी जाति या धर्म का नहीं है। ये सिर्फ मेरा चुनाव नहीं है बल्कि आपका भी चुनाव है। ये चुनाव जीतेगी भी जनता और हारेगी भी जनता। इसके पश्चात केन्द्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी मंत्रियों और अतिथियों का बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक, सूर्यप्रताप शाही, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जयप्रकाश निषाद, उपेंद्र तिवारी, कृष्ण बिहारी राय, एमएलसी द्वय डा. केदारनाथ सिंह, विशाल सिंह चंचल, जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह, विधायकगण डा. संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, अलका राय, सुशील सिंह, हरिनरायन राजभर, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, रामशकल राजभर, चेतनरायन सिंह, नवीन श्रीवास्तव, ंबाबूलाल बलवंत, सरिता अग्रवाल, डा. मुकेश सिंह, शशिकान्त शर्मा आदि वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। संचालन लोकसभा के संयोजक प्रभुनाथ चौहान ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 4 दिवसीय जीर्णोद्धार कार्यक्रम के पहले दिन 101 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
पिकप के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत, खलासी को अधमरा कर पिकप में लगाई आग, सड़क पर लगाया जाम >>