करीमुद्दीनपुर : 5 दिनों पूर्व हाईटेंशन तार टूटने से दर्जनों गांवों में गुल है बिजली, आखिरकार ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, जिम्मेदारों के फूले हाथ पांव





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के उतरांव में विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। कस्बा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के ध्वस्त होने का आरोप लगाकर गुरूवार को काफी संख्या में लोगों ने उतरांव तिराहे पर चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण में लगे ट्रक द्वारा 5 दिनों पूर्व ही 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन तार के पोल को तोड़ दिया गया है। जिसके चलते 5 दिनों से पूरे क्षेत्र में दर्जनों गांवों की आपूर्ति खराब है। विभाग द्वारा जब बार-बार आश्वासन के बावजूद शुरू नहीं कराया गया तो आज चक्का जाम करना पड़ा। चक्का जाम की सूचना पर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और वो तत्काल मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द मरम्मत का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अवैध रूप से कट्टा लेकर घूम रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मुकदमे
सैदपुर : अहिरौली में ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर >>