सैदपुर : अवैध रूप से कट्टा लेकर घूम रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मुकदमे





सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को अवैध देशी तमंचे व जिंदा कारतूस संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर पुलिस बहरियाबाद अंडरपास पहुंची। जहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा और तलाशी ली तो उसके पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस मिला। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष यादव पुत्र रामचंदर यादव निवासी पचरासी नंदगंज बताया। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : विवाहिता संग सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आया नया मोड़, आरोपी युवक की मां ने पिछले माह ही पत्र देकर डीएम से जताई थी आशंका
करीमुद्दीनपुर : 5 दिनों पूर्व हाईटेंशन तार टूटने से दर्जनों गांवों में गुल है बिजली, आखिरकार ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, जिम्मेदारों के फूले हाथ पांव >>