करंडा : मौनी बाबा धाम पर भी दिखा महाकुंभ के अंतिम स्नान का असर, तुलसीपुर में शिवपूजन बाबा ने निकाली यात्रा





करंडा। महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान का असर देखने को मिला, जिसके चलते वहां भारी भीड़ जुटी। इस दौरान मौनी बाबा धाम पर श्रद्धालुओं ने दिव्य और भव्य नजारे का दर्शन किया। हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु मौनी बाबा धाम में पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल मय फोर्स तैनात रहे। इसी क्रम में त्रिकालदर्शी शिवपूजन बाबा ने भव्य यात्रा निकाली। स्थानीय लोगों ने शिवपूजन बाबा को रथ पर बिठाकर पूरे क्षेत्र में यात्रा निकाली। तुलसीपुर दीनापुर स्थित दिव्य लोक आश्रम से यात्रा शुरू होकर ककरईत घाट से बिछवा गांव तक पहुंची। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी साथ रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में सावन के सोमवार से भी अधिक श्रद्धालु उमड़े, निकाली गई शोभायात्रा, महाकुंभ के अंतिम स्नान का दिखा असर
सैदपुर : विवाहिता संग सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आया नया मोड़, आरोपी युवक की मां ने पिछले माह ही पत्र देकर डीएम से जताई थी आशंका >>