जखनियां : महाशिवरात्रि पर निकाली गई शिव बारात, महिलाओं ने घरों के बाहर रोककर उतारी आरती





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह में भव्य शिव बारात निकाली गई। इस दौरान गांव स्थित बागेश्वर नाथ शिवालय से बाबा भोलेनाथ के वेश में शिव बारात की झांकी निकालकर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। पूरे रास्ते श्रद्धालु हर हर महादेव के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान जमकर अबीर व गुलाल उड़ाए गए। भगवान शिव की बारात व झांकी को महिलाओं ने अपने घरों के बार रोककर आरती व पूजन करती रहीं। पूरा गांव हर हर महादेव के नारे से शिवमय हो गया था। शिव बारात में गांव के अलावा पड़ोसी गांव के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इधर उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता मौके पर पहुंचे और बारात को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने की अपील की। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : महाशिवरात्रि पर स्कूली बच्चों ने निकाली शिव बारात की भव्य झांकी, प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सैदपुर : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में सावन के सोमवार से भी अधिक श्रद्धालु उमड़े, निकाली गई शोभायात्रा, महाकुंभ के अंतिम स्नान का दिखा असर >>