खानपुर : शिवदासपुर में देशी शराब की दुकान से आधी रात में भी बेधड़क बिकती है शराब, सुबह-सुबह बिक्री का वीडियो वायरल





खानपुर। आबकारी विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र में संचालित देशी शराब के ठेकों के लिए ऐसा लगता है कोई नियम कानून काम नहीं करता है। क्योंकि क्षेत्र के शिवदासपुर में संचालित देशी शराब की दुकान से कभी भी शराब खरीदी जा सकती है। इस दुकान से सुबह-सुबह शराब की बिक्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग द्वारा दुकानों से शराब बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक का समय तय किया गया है। लेकिन शिवदासपुर में शराब की दुकान से 24 घंटों में किसी भी समय जाकर शराब खरीदी जा सकती है। समय पूरा होने के बाद यहां के सेल्समैन शटर गिरा देते हैं। लेकिन इसके बाद भी जब लोग खरीदने के लिए पहुंचते हैं तो शराब मिल जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी-कभी तो आधा शटर उठाकर भी शराब बेची जाती है। इधर जब वीडियो वायरल हुआ तो उसकी जांच के लिए जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी व आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और सेल्समैनों से पूछताछ की। जांच के बाद जब वो बाहर निकले तो उनसे जांच के बाबत पूछा गया लेकिन वो इस मामले से कन्नी काटते हुए नजर आए और आनाकानी करने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदारों की अनदेखी से ही ये काम बेखौफ हो रहा है। कहा कि सामाजिक कार्य करने वाले क्षेत्रीय लोग जब आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को फोन करके सूचना देते हैं तो वो अंजान बन जाते हैं और कोई कार्यवाही भी नहीं करते हैं। इधर इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब देखना है कि इस मामले में विभाग क्या कार्यवाही करता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : 4 मुंह वाले स्वयंभू शिवलिंग का दर्शन पूजन करने चौमुखनाथ धाम पर उमड़े श्रद्धालु, लगा दो दिवसीय मेला
टीबी से ग्रसित नए रोगियों को खोजने के साथ गोद लेने पर दिया गया जोर, 10 रोगियां को चिकित्सकों ने लिया गोद >>