देवकली : 4 मुंह वाले स्वयंभू शिवलिंग का दर्शन पूजन करने चौमुखनाथ धाम पर उमड़े श्रद्धालु, लगा दो दिवसीय मेला





देवकली। क्षेत्र के धुआर्जुन स्थित ऐतिहासिक बाबा चौमुखनाथ धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित दो दिवसीय मेले के पहले दिन बुधवार को भारी भीड़ जुटी। इस दौरान मंदिर में दर्शन के लिए भोर से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए। मेले में दुकानों पर भारी भीड़ लगी थी। फूल माला से लगायत अन्य सामानों की दुकानें सजी थीं। बता दें कि यहां पर शिवलिंग के 4 मुख होने से हर मुख की तरफ एक प्रवेश द्वार बनाया गया है। इसी के चलते इस धाम का नाम चौमुखनाथ पड़ा। यहां मौजूद चौमुख शिवलिंग स्वयंभू है और खुदाई के दौरान जमीन से निकला है। मान्यता है कि शिवलिंग की लंबाई का आज तक पता नहीं चल सका। खुदाई के समय काफी गहरा होने से जमीन से पानी तक निकलने लगा लेकिन शिवलिंग के निचले छोर का पता नहीं चल सका। इसी के बाद वहीं पर मंदिर बनाया गया। इधर मेले में बच्चों के लिए झूला, चरखी आदि खेलकूद के साधन आकर्षण का केन्द्र बने रहे। वहीं खिलौने, मिठाईयों की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। सुरक्षा के क्रम में सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह भोर से ही वहां तैनात थे। साथ ही सादात, करण्डा से भी पुलिसबल तैनात थी। भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव लगातार जुटे रहे। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष बेचन राय, पंकज राय, सुधीर पाण्डेय, पुजारी वीरेन्द्र गिरि, विनोद राय, अवधेश चौहान, आशीष राय, मुकेश राम, बबलू राजभर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : पूरे क्षेत्र के शिवालयों पर धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व, कई शिवालयों पर मेले का भी हुआ आयोजन
खानपुर : शिवदासपुर में देशी शराब की दुकान से आधी रात में भी बेधड़क बिकती है शराब, सुबह-सुबह बिक्री का वीडियो वायरल >>