जखनियां : पूरे क्षेत्र के शिवालयों पर धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व, कई शिवालयों पर मेले का भी हुआ आयोजन





जखनियां। महाशिवरात्रि का पूर्व पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय कस्बा स्थित शिवालय सहित बारोडीह के बागेश्वर महादेव, भुडकुडा स्थित राम अखाड़ा, बुढानपुर के दुर्गेश्वर महादेव, सदरजहांपुर, पदुमपुर, कौला जखनियां के शिवालियों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और देर शाम तक चलती रही। इस दौरान लोग पूरे दिन दर्शन पूजन करते रहे। बारोडीह भुडकुडा में शिवालय पर परंपरागत मेले का आयोजन भी किया गया। भीड़ को देखते हुए पुलिस की जगह-जगह तैनाती की गई थी। उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कस्बे के शिव मंदिर, कौला जखनियां के महादेवा मंदिर, भुडकुडा सहित दर्जनों शिवालयों का निरीक्षण किया और तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : महाशिवरात्रि पर आरएसएस ने मनाया घोष दिवस, नगर में पथ संचलन कर बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर में 21 मिनट तक किया घोष वादन
देवकली : 4 मुंह वाले स्वयंभू शिवलिंग का दर्शन पूजन करने चौमुखनाथ धाम पर उमड़े श्रद्धालु, लगा दो दिवसीय मेला >>