सैदपुर : महाशिवरात्रि पर आरएसएस ने मनाया घोष दिवस, नगर में पथ संचलन कर बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर में 21 मिनट तक किया घोष वादन





सैदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने बूढ़ेनाथ महादेव परिसर में घोषवादन कर घोष दिवस मनाया। इसके पूर्व सभी स्वयंसेवक पक्का घाट स्थित मोहनलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जुटे। जहां नगर सहसंघचालक कृष्ण गोपाल मिश्र द्वारा घोष पूजन किया गया। स्वयंसेवकों ने पैदल जुलूस निकाला और मुख्य चौराहा होते हुए बूढे़नाथ महादेव मंदिर तक घोषवादन करते हुए पहुंचे। इसके बाद परिसर में लगातार 21 मिनट तक घोषवादन कर घोष दिवस मनाया। इसके बाद पुनः पथ संचलन करते हुए विद्यालय परिसर पहुंचे। इस मौके पर बौद्धिक प्रमुख राजेश लाल, सह सेवा प्रमुख हरिशरण, सम्पर्क प्रमुख प्रिंस, अमित चौरसिया, रमेश चौरसिया, विष्णु यादव, ओमप्रकाश, मनीष जायसवाल, शुभम मोदनवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष का दिनदहाड़े पर्स काटकर 20 हजार रूपए किए गए गायब, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जखनियां : पूरे क्षेत्र के शिवालयों पर धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व, कई शिवालयों पर मेले का भी हुआ आयोजन >>