सैदपुर : दवा लेने के बहाने दूसरे जिले आकर सैदपुर में ट्रेन से कट मरी विवाहिता, 3 माह पूर्व ही एक बच्चे को दिया था जन्म





सैदपुर। नगर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास बीती आधी रात में विवाहिता ने अज्ञात कारणों से ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जौनपुर के चंदवक स्थित बगहीं के तरांव निवासी दयाराम यादव की बेटी 25 वर्षीय वंदना यादव की शादी करीब 5 साल पूर्व बहरियाबाद के बघांव निवासी अजीत यादव से हुई थी। दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। इस बीच उसे एक संतान हुई। करीब 3 माह पूर्व उसे दूसरी संतान हुई थी। जिसके बाद एक माह पूर्व से वो अपने मायके में थी। बताया जा रहा है कि उसक पति से किसी बात पर विवाद भी हुआ था। इस बीच मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे वो अपने चंदवक थानाक्षेत्र स्थित मायके से ये कहकर अकेले निकली कि वो दवा लेने जा रही है। इसके बाद उसका पता नहीं चला। इस बीच वो किन हालात में सैदपुर तक आ गई, इसका भी पता नहीं चला। इसके बाद आज रात करीब सवा 12 बजे वो रेलवे क्रासिंग के किनारे खड़ी थी। जैसे ही उसने एक एक्सप्रेस ट्रेन को आता देखा, वो उसके सामने कूद गई। जिससे उसका एक पैर कट गया और सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी मौत के बाद लोको पायलट ने मेमो के माध्यम से सूचना दी तो मौके पर चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय व एसएसआई प्रताप नारायण पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोबाइल से उसकी शिनाख्त करके परिजनों को सूचित किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नसीरपुर स्थित ढाबे पर कर्मचारी की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप, मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त
सिधौना : महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम पर शिव-पार्वती व राम-सीता विवाह लीला का हुआ भव्य मंचन, देवताओं ने की पुष्पवर्षा >>