सैदपुर : नसीरपुर स्थित ढाबे पर कर्मचारी की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप, मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त





सैदपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर स्थित सद्गुरू ढाबे पर एक कर्मी की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। ढाबे के लोग उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। आसाम के सोनितपुर स्थित ढेखियाजुली के वार्ड 7 निवासी 54 वर्षीय गणेश कानु बीते कई सालों से घर छोड़कर पूर्वांचल क्षेत्र में ही काम करके जीवन यापन करता था। पत्नी से अलगाव व भाई की मौत हो चुकी थी। रिश्तेदार में उसकी बहन व बहनोई ही थे। लेकिन वो यहीं पर रहता था। इस बीच काफी समय से वो नसीरपुर स्थित रामनगीना के सद्गुरू ढाबे पर रोटी बनाने का काम करता था। लोगों ने बताया कि वो काफी शराब पीता था और कल छुट्टी लेकर व 500 रूपया लेकर गया था। आज सुबह करीब 7 बजे वो काम पर आया तो सीढ़ी पर गिरा, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। वहां लोगों का कहना है कि उन्होंने उसके सिर पर तेल आदि रखा और आराम करने को कहा गया तो वो सो गया और फिर नहीं उठा। जिसके बाद उसे शाम को अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उसकी मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चलेगी। पुलिस ने उसकी बहन व बहनोई को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि वो आ रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : विवाहिता संग सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, कुछ माह पूर्व भी इसी युवक पर इसी पैटर्न में दर्ज कराया था मुकदमा, लोगों में चर्चा
सैदपुर : दवा लेने के बहाने दूसरे जिले आकर सैदपुर में ट्रेन से कट मरी विवाहिता, 3 माह पूर्व ही एक बच्चे को दिया था जन्म >>