अब 'बैंक' में चेक जमा करना नहीं रहा सुरक्षित, चोरी कर दूसरी शाखा से निकाल लिए गए रूपए





सैदपुर। नगर स्थित यूबीआई की स्थानीय शाखा के कर्मचारियों की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि अब बैंक परिसर में जमा किए गए चेक सुरक्षित न होने के साथ ही किसी अन्य शाखा से रूपए भी निकाल लिए जा रहे हैं। गुरूवार को यूबीआई से ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जब एक खाताधारक का बैंक में जमा किया गया 20 हजार रूपए का चेक गायब हो गया और फिर किसी अन्य शाखा से उस चेक से रूपए भी निकाल लिए गए। चेक गायब होने के बाद पूरे बैंककर्मियों में खलबली मच गई। वहीं पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बैंक पर चेक चोरी किए जाने का आरोप लगाया है। नगर के वार्ड 3 निवासी नागेंद्र चौबे की बिल्डिंग मैटैरियल की दुकान राजमार्ग 29 पर है। बीते 22 अप्रैल को सिधौना निवासी संदीप विश्वकर्मा ने उनके दुकान से कुछ सामान लेने के बाद उन्हें 20 हजार व 10 हजार रूपए के दो चेक दिए। दोनों चेक लेकर नागेंद्र बैंक में पहुंचे और बैंक स्लिप भरकर उसे खाते में जमा करने के लिए वहीं काउंटर पर महिला कर्मचारी को दे दिया। कर्मचारी ने 10 हजार का चेक तो उसी दिन खाते में जमा कर दिया लेकिन 20 हजार वाले चेक की रकम खाते में नहीं पहुंची। नागेंद्र ने दो दिनों तक खाते में रूपए पहुंचने का इंतजार किया लेकिन जब रूपया नहीं पहुंचा तो वो गुरूवार को बैंक में पहुंचे और चेक का स्टेटस पता किया तो वहां से गोलमोल जवाब के रूप में पता चला कि चेक तो क्लियर हो गया है। इसके बाद उन्होंने संदीप को फोनकर रूपए के बारे में पूछा तो पता चला कि रूपए खाते से कट चुके हैं। इसके बाद पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि सिधौना स्थित यूबीआई की शाखा से रूपया निकाला जा चुका है। नागेंद्र ने सैदपुर की यूबीआई शाखा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने खुद चेक जमा किया था और उसी चेक का प्रयोग कर सिधौना से रूपया निकाल लिया गया। ये सीधे सीधे बैंक और वहां के कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। जिसके लिए उन्होंने थाने में बैंक के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। वहीं इस बाबत शाखा प्रबंधक सीताराम प्रधान ने बताया कि मामले का पता आज चला। इसके लिए सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानव एकता दिवस के रूप में मनी लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने वाले बाबा गुरूबचन की पुण्यतिथि
अज्ञात वाहन के धक्के से युवक घायल, वाराणसी रेफर >>