सड़कों पर दुर्घटना को दावत दे रहे दशकों पूर्व लगे जर्जर हो चुके तार, सो रहा विभाग





जखनियां। क्षेत्र के परसपुर बुढ़ानपुर गांव में विद्युत आपूर्ति करने के लिए दशकों पूर्व लगाए गए जर्जर हो चुके विद्युत तार अब सड़क बस कुछ ही ऊपर हैं और दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। वहीं पोल भी जर्जर होकर लटक रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने करीब 20 वर्ष पूर्व पोल व तार लगाए थे और इसकी सुधि लेना ही भूल गया। जिसके चलते अब हल्की सी हवा भी चलने पर ये बेहद नीचे लटक चुके तार आपस में टकरा चिंगारी पैदा करते हैं। इन घटनाओं के चलते आए दिन गंभीर घटना के होने का अंदेशा बना रहता है। मुहल्ले वासियों ने कहा कि अधिकारियों को बार बार चेताया गया लेकिन शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है। कहा कि तार दुरूस्त न किए जाने के कारण अब ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाति धर्म से ऊपर उठकर करें एक दूसरे की मदद - रामवृक्ष यादव
अब क्षत्रिय महासभा आया मनोज सिन्हा के समर्थन में, जिलाध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा पूर्ण समर्थन का सहमति पत्र >>