जाति धर्म से ऊपर उठकर करें एक दूसरे की मदद - रामवृक्ष यादव





जखनियां। क्षेत्र के परसपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को बाबा गुरूबचन सिंह की 39वीं पुण्यतिथि पर निरंकारी सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान बोलते हुए रामवृक्ष यादव ने कहा कि परमात्मा निराकार और सर्व व्यापक है। पूरी सृष्टि परमात्मा में ही निहित है और उससे इतर कुछ भी नहीं है। कहा कि भारत में रहने वाला चाहे किसी जाति धर्म को मानने वाला ही क्यों न हो, वो सभी भाई हैं। कहा कि परमात्मा सबका पिता है और वो अपनी संतानों को कभी दुखी नहीं देख सकता। कहा कि हमें जाति धर्म से ऊपर उठकर मानव बनकर एक दूसरे की सेवा करनी होगी तभी मानव होने का सही उद्देश्य सार्थक हो पाएगा। इस मौके पर परशुराम, कमलेश, कल्पनाथ मास्टर, आलोक रंजन आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनोखी पहल! इस शानदार ‘किताब बैंक’ के कारण अब कलाम, चावला, भाभा बनकर दिखाएंगी दम तोड़ती प्रतिभाएं
सड़कों पर दुर्घटना को दावत दे रहे दशकों पूर्व लगे जर्जर हो चुके तार, सो रहा विभाग >>