जीर्ण शीर्ण हो चुके मंदिर का हिंदु जागृति मंच ने कराया जीर्णोद्धार, चार दिवसीय कार्यक्रम संग होगा शुभारंभ





बहरियाबाद। स्थानीय अति प्राचीन काली मंदिर में हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में गुरुवार से विधि-विधान से पूजन-अर्चन के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए मंच के प्रमोद, अभय, मनोज, चंद्रशेखर आदि ने बताया कि गुरुवार की सुबह कलश-यात्रा के पश्चात अखण्ड हरिकीर्तन शुरू होगा। इसके बाद 27 अप्रैल की रात में देवी- जागरण एवं 28 अप्रैल को वृहद भंडारे के साथ पूजन-कार्यक्रम सम्पन्न होगा। गौरतलब है कि अति प्राचीन काली मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य काफी दिनों से चल रहा था। ईश प्रतिमाएं खंडित हो गई थी जिसके बाद मंदिर का जीर्णोद्धार करके नई प्रतिमाएं लगाई हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ कायम हुआ दहेज हत्या का मुकदमा, पति गया जेल
अनोखी पहल! इस शानदार ‘किताब बैंक’ के कारण अब कलाम, चावला, भाभा बनकर दिखाएंगी दम तोड़ती प्रतिभाएं >>