गिट्टी से बचने के चक्कर में बाइक को रौंदते हुए पलटी बस, दो की मौत, दो दर्जन घायल, मौके पर पहुंचे डीएम सीएमओ





देवकली/सैदपुर/नंदगंज। नंदगंज थानाक्षेत्र के पहाड़पुर चौराहे के पास मंगलवार की दोपहर सड़क पर पसरी गिट्टी से बचने के चक्कर में सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक चला रहे वृद्ध समेत करीब 2 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार को सैदपुर स्थित सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। बाकी के घायलों का उपचार किया गया जिसमें गंभीर रूप से 7 घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक, सीएमओ आदि मौके पर पहुंचे थे। मंगलवार की दोपहर मनियर बलिया से सवारियों से ठसाठस भरी दिव्यास्त्र यात्री बस वाराणसी जा रही थी। करीब डेढ़ बजे अभी वो पहाड़पुर चौराहे के पास पहुंची ही थी कि सड़क पर पसरी गिट्टी से बचने के चक्कर में चालक ने बस को हल्का सा मोड़ दिया तभी पहाड़पुर से बाइक से अपने चितौरा स्थित घर जा रहे गौतम यादव 60 अचानक सामने आ गए। जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और उन्हें बुरी तरह से टक्कर मारते हुए डिवाइडर में जाकर टकराकर वहीं पलट गई। बस पलटने के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई। घटना में बाइक सवार समेत दो की मौत हो गई वहीं करीब 2 दर्जन घायल हो गए। इधर बाजार के लोगों ने तत्काल लोगों को निकालना शुरू किया और अस्पताल भिजवाया। कुछ को नंदगंज पीएचसी भेजा गया तो कुछ को सैदपुर सीएचसी पर। सामान्य रूप से घायल दूसरा साधन पकड़कर गंतव्य को रवाना हो गए। घटना में चितौरा के गौतम यादव 60 बस में सवार सिसौड़ा निवासी राजकुमार यादव 30 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं औड़िहार के पटना निवासी कैलाश यादव 40, रसड़ा निवासी रामसिंह 40, बलिया के खनवर स्थित अपनी ससुराल से पत्नी साधना ओझा 32 संग वापस जा रहे दिल्ली निवासी वैष्णव कुमार ओझा 35, कासिमाबाद के राजापुर कटयां निवासी दिलीप कुमार 38, रसड़ा निवासी मैनुद्दीन 35, वागेश यादव 34 निवासी भंडारी नगरा बलिया, सुदर्शन यादव 31 निवासी बलिया, नंदलाल यादव 40 व उनकी पत्नी सविता यादव 38 निवासी वाराणसी के अलावा गाजीपुर में समाज कल्याण विभाग में तैनात मनोज यादव 26 निवासी वाराणसी समेत करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें से कैलाश, रामसिंह, वैष्णव, साधना, दिलीप, मैनुद्दीन को वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना किस कदर भयानक थी ये मौके का मंजर साफ कह रहा था। कईयों के हाथ कटकर वहीं सड़क पर बिखरे थे। वहीं हर तरफ जूते चप्पल पसरे थे। घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी के. बालाजी समेत पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. गिरीश चंद्र मौर्य, सैदपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र, क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक आदि पहुंचे थे। सीएमओ व सैदपुर एसडीएम सैदपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जरूरी दिशानिर्देश दिए और घायलों का हाल भी जाना। सीएमओ ने मरीजों को खुद ही डीएनएस की बोतल भी लगाई। मौके पर पहुंचे नंदगंज एसओ केके मिश्र ने जेसीबी से रास्ते में पलटे बस को हटवाकर रास्ता साफ कराकर जाम खत्म कराया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘मतदान के दिन अगर ये लगे कि मेरे वोट से क्या बिगड़ जाएगा तो एक बार मेरी उम्र का ख्याल कर लेना‘ 114 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता ने की ऐसी अपील
खड़े ट्रैक्टर में कार टकराने से 4 घायल, दाह संस्कार कर जा रहे थे घर >>