‘मतदान के दिन अगर ये लगे कि मेरे वोट से क्या बिगड़ जाएगा तो एक बार मेरी उम्र का ख्याल कर लेना‘ 114 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता ने की ऐसी अपील



राहुल सिंह की खास खबर



मरदह। लोकसभा चुनाव इस वक्त अपने उफान पर है। हर प्रत्याशी अपने मतदाताओं से कई अनोखे वादे कर रहा है ताकि किसी न किसी प्रकार से मतदाता उनके मत प्रतिशत को बढ़ा सके। लेकिन क्षेत्र के सबसे बुजुर्ग मतदाता ने लोगों से किसी भी प्रकार के लुभावने वादों में न आकर सच का साथ देने की अपील की। क्षेत्र के सबसे बुजुर्ग मतदाताओं में शुमार 114 वर्ष के बलिया लोस क्षेत्र के मरदह स्थित गाईं देउपुर निवासी दहाड़ी राजभर देश के 17वें लोस चुनाव में वो 13वीं बार मतदान करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने एक शायरी कहकर शताब्दी न्यूज डॉट कॉम के माध्यम से लोगों को संदेश देते हुए कहा कि ‘‘दरिया की कसम...मौजों की कसम.....यह ताना बाना बदलेगा, कुछ हम बदलें कुछ तुम बदलो......बदलेगा जमाना बदलेगा।’’ जनवरी 1906 में पैदा हुए 114 वर्ष के वयोवृद्ध मतदाता दहाड़ी राजभर सिर्फ साधारण मतदाता ही नहीं हैं बल्कि उनके पास राजनैतिक जानकारी भी खासी है। श्री राजभर ने बताया कि जब देश आजाद भी नहीं हुआ था उसी समय उनकी उम्र मतदान के लायक हो चुकी थी। जब देश आजाद हुआ तो उन्होंने पहले आम चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग किया और चुनावों के यज्ञ में अपने वोट की आहुति डालकर सरकार चुनी। उन्होंने बेहद उत्साह से कहा कि मैंने अब तक 12 बार लोस चुनाव में मतदान किया है और अब 13वीं बार मतदान करने के लिए बेहद लालायित होकर 19 मई का इंतजार कर रहा हूं। अगर ईश्वर ने जिंदा रखा तो मतदान जरूर करूंगा और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दूंगा। उन्होंने देश के हर मतदाता से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन उनके मन में किसी भी प्रकार का आलस्य आए कि उनके एक वोट न देने से क्या हो जाएगा तो वो मेरी उम्र और मेरी वोट देने की प्रबल इच्छा का ख्याल जरूर कर लें। उनके कदम अपने आप पोलिंग बूथ की तरफ बढ़ जाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के चुनाव कार्यालय का विधायक ने किया शुभारंभ
गिट्टी से बचने के चक्कर में बाइक को रौंदते हुए पलटी बस, दो की मौत, दो दर्जन घायल, मौके पर पहुंचे डीएम सीएमओ >>